बिग बॉस 19 : शहनाज गिल का इमोशनल मैसेज सुनकर रो पड़े शहबाज, फरहाना भी हुईं भावुक

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते दिवाली का जश्न पूरे जोश और इमोशन से मनाया गया। इस मौके पर फिल्म ‘थामा’ की स्टार कास्ट — आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी — शो में मेहमान बनकर पहुंचे। तीनों सितारों ने घरवालों के साथ खूब मस्ती की, गेम खेले और उन्हें दिवाली के खास तोहफे दिए।

सबसे भावुक पल तब आया जब शहनाज गिल का अपने भाई शहबाज बदेशा के लिए वीडियो मैसेज दिखाया गया। शहनाज ने संदेश में कहा — “मुझे तुझ पर गर्व है। तू मेरी जान है। पापा-मम्मी और तेरे दोस्त सब तुझे बहुत मिस कर रहे हैं, लेकिन तू घर मत आना… हम तुझे जीतते हुए देखना चाहते हैं।” यह सुनते ही शहबाज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और फूट-फूटकर रो पड़े।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1979637455084229000

इसी तरह फरहाना भट्ट के लिए भी यह दिवाली बेहद खास रही। उनकी मम्मी का वीडियो मैसेज सुनाया गया, जिसमें उन्होंने कहा — “ऐसे ही खेल जैसे तू खेल रही है। तू बहुत अच्छे से खेल रही है। तू मेरी शेरनी है।” मां की बातें सुनकर फरहाना भावुक हो गईं और रोने लगीं। उनके साथ नेहल भी अपने आंसू नहीं रोक सकीं।

दिवाली के इस खास एपिसोड में किसी भी कंटेस्टेंट को बेघर नहीं किया गया। इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्य — मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, मालती चाहर और नीलम गिरी — सभी को राहत मिली।

एपिसोड में सिंगर शान भी मेहमान बनकर आए और अपने गानों से माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। घरवालों ने दिवाली पार्टी में जमकर डांस किया, ‘थामा’ की टीम ने भी सबके साथ धमाल मचाया।