डिजिटल डेस्क- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। हादसा उस समय हुआ जब वे दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी कार कंकरखेड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हरीश रावत को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद अपनी सुरक्षा की जानकारी साझा कर समर्थकों को आश्वस्त किया।
एक्स पर बताया अपना हाल, बोले- मैं ठीक हूँ
रावत ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मैं ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है। गाड़ी को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं।” हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सड़क पर फिसलन या वाहन का नियंत्रण खोना इस हादसे का संभावित कारण हो सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही समर्थकों में दौड़ी चिंता की लहर
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई थी, लेकिन रावत के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सभी ने राहत की सांस ली। कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ रहने और दीर्घायु की कामना की। हरीश रावत उत्तराखंड की राजनीति के सबसे अनुभवी और लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। 27 अप्रैल 1948 को अल्मोड़ा जिले में जन्मे रावत ने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। वे लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी के संगठन और जन आंदोलनों से जुड़े रहे।
2014 से 2017 तक रहे हैं उत्तराखंड के सीएम
रावत ने 2014 से 2017 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। इससे पहले वे केंद्र में जल संसाधन मंत्री और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वे अल्मोड़ा और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों से सांसद चुने गए हैं और उत्तराखंड में पर्वतीय विकास, रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार आवाज उठाते रहे हैं।