बीजेपी को झटकाः टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. अतुल कुमार ने छोड़ी पार्टी, जन सुराज में हुए शामिल

डिजिटल डेस्क- विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक और शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अतुल कुमार ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। टिकट बंटवारे में नजरअंदाज किए जाने से नाराज डॉ. अतुल ने शुक्रवार को अपने पद और सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा की अनदेखी की है। डॉ. अतुल ने भाजपा जिलाध्यक्ष को भेजे इस्तीफे में लिखा, “लंबे समय से पार्टी की सेवा करने के बावजूद मुझे लगातार नजरअंदाज किया गया। इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।” उन्होंने कहा कि अब वे जन सुराज पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे और अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

जन सुराज में शामिल होना पार्टी के लिए फायदेमंद

डॉ. अतुल कुमार के भाजपा छोड़ने के बाद जिले के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि उनका जन सुराज में शामिल होना पार्टी के लिए संगठन स्तर पर फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि डॉ. अतुल का शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में अच्छा जनसंपर्क है।

पिपरा सीट से सुबोध को उतारा

वहीं दूसरी ओर, पिपरा विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी ने सुबोध यादव को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सुबोध यादव तेतरिया प्रखंड क्षेत्र के सेमराहा नन्हकार गांव के निवासी हैं और राजनीति में पहले से सक्रिय चेहरा रहे हैं। वे 2010 के विधानसभा चुनाव में पिपरा सीट से राजद के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे, लेकिन उस बार उन्हें जदयू प्रत्याशी अवधेश कुशवाहा से हार का सामना करना पड़ा था।