दिवाली की रात बिना किसी को बताए करें ये 5 चमत्कारी उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा और दूर होंगे सभी संकट

KNEWS DESK – हिंदू धर्म में हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन दीपावली का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है। यह त्योहार प्रकाश का प्रतीक है — जो अंधकार, नकारात्मकता और दुर्भाग्य को दूर कर जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाता है। इस दिन घर के हर कोने में दीये जलाए जाते हैं और माता लक्ष्मी व भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, यदि दिवाली की रात कुछ विशेष और सिद्ध उपाय किए जाएं, तो मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में धन, सौभाग्य तथा सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। आइए जानते हैं दिवाली की रात के ये 5 शुभ और चमत्कारी उपाय —

1. घी के दीपक जलाना

दिवाली की रात माता लक्ष्मी के सामने देशी घी के 7 या 9 मुख वाले दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में आर्थिक स्थिरता आती है और परिवार के सदस्यों की धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।

2. काली मिर्च का उपाय

दीपावली के दिन काली मिर्च के 7 या 11 दाने लेकर अपने और परिवार के सदस्यों के सिर पर से 7 बार उल्टी दिशा (घड़ी की विपरीत दिशा) में घुमाएं और फिर घर के दक्षिण दिशा में बाहर फेंक दें। मान्यता है कि इससे शत्रुओं से मुक्ति मिलती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।

3. पीपल की जड़ में दीप जलाना

दिवाली की रात अमावस्या होती है, जो पीपल पूजन के लिए अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है। इस रात सिंदूर, दही और साबुत उड़द लेकर पीपल के पेड़ की जड़ में रखें और वहीं एक दीपक जलाएं। यह उपाय आर्थिक संकट दूर करने और स्थायी समृद्धि लाने में सहायक होता है।

4. सुख-समृद्धि के लिए लाल कपड़े का टोटका

दिवाली की रात 5 सुपारी, हल्दी की गांठ, कौड़ी और गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर अपने पूजा स्थल पर रखें। लक्ष्मी-गणेश पूजा के बाद इसे घर या दुकान की चौखट पर बांध दें। इससे घर में धन और सुख-समृद्धि का आगमन होता है और मां लक्ष्मी की कृपा स्थायी बनी रहती है।

5. फिटकरी से व्यापार में उन्नति

यदि व्यापार में रुकावटें या बिक्री में कमी आ रही हो, तो दिवाली की रात एक साबुत फिटकरी लेकर दुकान में चारों ओर घुमाएं और फिर इसे उत्तर दिशा की ओर बाहर फेंक दें। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर व्यापार में तेजी लाने में सहायक होता है।