बिग बॉस 19 : शहबाज बडेशा ने उड़ाया तान्या मित्तल का मजाक, हंस-हंसकर लोट-पोट हुए सब

KNEWS DESK – टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ ने दर्शकों को लगातार मनोरंजन का डोज़ दिया है। हाल ही में हुए चिट्ठी वाले टास्क ने घरवालों के दिलों को छू लिया और कई भावनात्मक पल भी पेश किए। इस टास्क के दौरान फरहाना भट्ट द्वारा नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ने के बाद पूरा घर उनके खिलाफ नजर आया। वहीं गौरव खन्ना की एक गलती से अन्य कंटेस्टेंट्स तक उनकी चिट्ठी नहीं पहुंच पाई, जिससे घर का माहौल और उदास हो गया।

लेकिन इस उदासी के बीच शहबाज बडेशा ने हंसी का रंग घोल दिया। हाल ही में जारी प्रोमो वीडियो में शहबाज ने तान्या मित्तल के घर से आई काल्पनिक चिट्ठी पढ़ी, जिससे घरवालों की हंसी रुकने का नाम नहीं लिया।

शहबाज का कॉमिक अंदाज़

शहबाज ने चिट्ठी पढ़ते हुए कहा, “ये तान्या के पिता इंग्लिश में डियर तान्या, ये आपके पिता हैं। जितने भी हमने पैसे कमाए थे, वो सारे तुमने निकालवा दिए… मम्मी कह रही हैं कि तान्या, अब तुम्हारी साड़ियां आनी बंद हो जाएंगी… तू बकलावा बोल रही है दुबई का, दुबई कभी हम गए ही नहीं। कॉफी पीती है ताजमहल के सामने, हमें कभी घर में कॉफी नहीं पिलाई।”

https://www.instagram.com/reels/DP5fzgLjBcG/

उनकी मज़ेदार टिप्पणियों ने अमाल मलिक, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद सहित सभी घरवालों को हंस-हंसकर लोटपोट कर दिया।

आगे का ड्रामा

शो में आने वाले एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि नेहल चुडासमा अपनी कैप्टेंसी की कुर्बानी देते हुए अशनूर कौर और बसीर अली को चिट्ठी पढ़ने का मौका देंगी। इस मोड़ से दर्शकों को और भी मनोरंजन और ट्विस्ट देखने को मिलेगा।