KNEWS DESK – टीवी के पॉपुलर स्टार पार्थ समथान, जिन्हें ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ और ‘कैसी ये यारियां’ जैसे शो से फेम मिला, कुछ समय से छोटे पर्दे से गायब हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक और इमोशनल नोट शेयर किया, जिससे उनके फैंस को उनकी मानसिक स्थिति का अंदाज़ा हुआ।
सोशल मीडिया से दूरी और कठिन दौर
पार्थ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में लिखा, “मैं पिछले कुछ महीनों से इंस्टाग्राम पर एक्टिंग नहीं कर रहा हूं। हां, एक ऐसा दौर जब आप वाकई बहुत निराश और हताश होते हैं, जहां आपका कुछ भी करने का मन नहीं करता। लेकिन यह अंत नहीं है! नाम याद रखना!” इस पोस्ट से साफ़ पता चलता है कि पार्थ कुछ मानसिक और पेशेवर संघर्षों से गुजर रहे हैं।

उनकी पोस्ट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें प्यार और प्रोत्साहन भरे संदेश भेजे। एक फैन ने लिखा, “पार्थ, आप एक योद्धा हैं। हम आपकी शानदार वापसी का इंतज़ार करेंगे!”
टीवी से दूरी और नए अवसर
पार्थ ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने जानबूझकर टीवी से दूरी बनाई थी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य फिल्म और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करना है, भले ही इसके लिए उन्हें नए सिरे से शुरुआत करनी पड़े। उन्होंने कहा, “टीवी से दूर रहकर ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्मों की ओर रुख करना एक सोची-समझी फैसला था। आपको अपना कम्फ़र्ट ज़ोन छोड़ना पड़ता है और नए सिरे से शुरुआत करनी होती है। फिर भी, मैं यह मौका लेना चाहता था।”
सीआईडी 2 में निभाया महत्वपूर्ण रोल
पार्थ ने बॉलीवुड में ‘घुड़चढ़ी’ फिल्म से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ संजय दत्त और रवीना टंडन थे। छोटे पर्दे पर उन्हें CID 2 में एसीपी आयुष्मान की भूमिका में देखा गया। हालांकि शो के अपने हिस्से खत्म करने के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया और कहानी एसीपी प्रद्युम्न की वापसी पर केंद्रित हो गई।