माधुरी दीक्षित ने मनाई शादी की 26वीं सालगिरह, पति श्रीराम नेने के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

KNEWS DESK – बॉलीवुड की ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर को अपने पति श्रीराम नेने के साथ शादी की 26वीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए माधुरी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें उनके पति के साथ बिताए गए यादगार पल, ट्रेवल मोमेंट्स और त्योहारों की झलक शामिल थी।

वीडियो में दिखे खास पल

मोंटाज वीडियो में माधुरी ने राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का गाना ‘तू है तो मुझे’ बैकग्राउंड में लगाया। वीडियो के साथ माधुरी ने लिखा, “पलों से यादों तक, हाथों में हाथ डालकर ज़िंदगी जीने के 26 साल. सालगिरह मुबारक हो, सालगिरह श्रीराम नेने।”

https://www.instagram.com/reels/DP5Zd3WkWvN/

माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने 17 अक्टूबर 1999 को एक निजी समारोह में शादी की थी। शादी के तीन साल बाद, 2003 में, कपल ने अपने पहले बेटे एरिन का स्वागत किया। इसके दो साल बाद उनके परिवार में दूसरे बेटे रयान का आगमन हुआ।

माधुरी की प्रेम कहानी

एक बार माधुरी ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में साझा किया था और कहा कि जब वे पहली बार श्रीराम से मिली थीं, तब उन्हें उनके सेलिब्रिटी स्टेटस की जानकारी नहीं थी। माधुरी ने कहा, “यह बहुत ज़रूरी था कि वह मुझे एक एक्ट्रेस के रूप में न जानें, क्योंकि तब वह मुझे पहले एक इंसान के रूप में जानते थे। मैं सही इंसान मिली और शादी का फैसला किया।”

पिछली फिल्म

माधुरी दीक्षित को आखिरी बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर, विजय राज, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई।