KNEWS DESK – अभिनेत्री कुब्रा सैत ने हाल ही में अपने जीवन के एक बेहद निजी और कठिन अनुभव के बारे में खुलकर बात की है। बीते दिनों उन्हें रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में देखा गया था, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई पहलुओं को दर्शकों के साथ साझा किया। अब कुब्रा ने अपने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण पलों में से एक — गर्भपात करने के अपने फैसले — के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
कठिन समय और दुविधा
कुब्रा ने बताया कि उस समय उन्हें बेहद दुविधा महसूस हुई थी। उन्होंने कहा, “जब आपके जीवन में ऐसा कोई क्षण आता है, तो आप खुद को उलझनों में पाते हैं। आपके साथ आपका विश्वास, आपकी ज़िम्मेदारियां और समाज की राय भी जुड़ी होती है। आपको पता होता है कि आपके कर्तव्य क्या हैं और आप सही और गलत के बीच फंसे हुए महसूस करते हैं।”
कुब्रा ने स्पष्ट किया कि उस समय यह तय करना मुश्किल था कि उनका फैसला सही है या नहीं। लेकिन अब उन्होंने विश्वास के साथ कहा, “मैं कह सकती हूं कि जो फैसला मैंने लिया, वह मेरे लिए सही था। मुझे पता है कि अगर मैं कोई गलती भी करती, तो उसकी जिम्मेदारी मुझे भुगतनी ही पड़ती।”
अनुभव को साझा करने की अहमियत
कुब्रा ने बताया कि इस अनुभव को समझने और इससे उबरने में उन्हें कई साल लगे। उन्होंने याद किया कि कुछ साल पहले एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान उन्हें अक्सर अस्वस्थता, भारी रक्तस्राव और चिड़चिड़ापन महसूस होता था, लेकिन उन्होंने अपने आसपास के लोगों को यह बात नहीं बताई। उन्होंने 2022 में अपनी किताब “Open Book: Not Quite a Memoir” में इस अनुभव को लिखा। कुब्रा के अनुसार, इसे लिखने से उन्हें यह समझने में मदद मिली कि अपने प्रति और अपने द्वारा किए गए निर्णयों के प्रति दयालु होना कितना जरूरी है।