KNEWS DESK – अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 17 अक्टूबर को प्रसारित होने जा रहा है, और दर्शकों के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. शो ने शुरुआत से ही अपने दिलचस्प फॉर्मेट और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स की वजह से खूब टीआरपी बटोरी है. वहीं अब फिनाले एपिसोड में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाने वाले हैं.
पवन सिंह का धमाकेदार डांस
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें पवन सिंह अपने सुपरहिट भोजपुरी गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. उनके इस एनर्जेटिक डांस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में पवन सिंह के साथ ‘राइज एंड फॉल’ की दो कंटेस्टेंट्स — धनश्री वर्मा और आकृति नेगी — भी स्टेज पर उनके साथ ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. तीनों की यह जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/DP1gm8HDMKk/
शो में गेस्ट के रूप में आए थे पवन सिंह
गौरतलब है कि पवन सिंह शो में बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. कुछ हफ्ते बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया था, लेकिन अपने छोटे से सफर में भी उन्होंने ऑडियंस का दिल जीत लिया था. उनकी एंट्री ने शो की टीआरपी में बड़ा उछाल लाया था, और अब फिनाले में उनकी वापसी ने फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है.
फिनाले में सिर्फ पवन सिंह ही नहीं, बल्कि शो की दो फाइनलिस्ट्स धनश्री वर्मा और आकृति नेगी भी अपने डांस मूव्स से स्टेज पर धमाल मचाने वाली हैं. दोनों के डांस क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और फैन्स उन्हें “ग्लैमरस ट्विस्ट” बता रहे हैं.
कौन बनेगा ‘राइज एंड फॉल’ का विनर?
अब सभी की निगाहें शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स पर टिकी हैं — अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा, अरबाज पटेल और नयनदीप रक्षित. फैंस के बीच अर्जुन बिजलानी और आरुष भोला को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, और दोनों में कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है.