‘राइज एंड फॉल’ सीजन 1: आरुष भोला ने पहले ही जीत लिया ट्रॉफी का दावा, मेकर्स चुप

KNEWS DESK- OTT रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला दावा सामने आया है — वह यह कि प्रसिद्ध यूट्यूबर आरुष भोला ने इस सीजन की ट्रॉफी जीत ली है। कई फैन पेज और मीडिया रिपोर्ट्स इस दावे को जोर-शोर से बढ़ावा दे रहे हैं। हालांकि, मेकर्स और प्राइम वीडियो की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कुछ AI-जनरेटेड वीडियो क्लिप्स ने विवाद को और हवा दी है — इनके सत्यापन को लेकर कई लोग संदेह जता रहे हैं। फैंस का कहना है कि आरुष का गेम, पर्सनैलिटी और लोकप्रियता उन्हें जीत का हकदार बनाते हैं। वहीं skeptics इसे प्रोडक्शन का प्लॉट या अतिरंजित प्रचार मान रहे हैं।

इस समय स्थितियाँ इस तरह हैं- कई रिपोर्ट्स और फैन पेजों ने आरुष को विजेता घोषित कर दिया है, लेकिन यह अभी प्रमाणित दावे हैं। शो के मेकर्स और प्राइम वीडियो ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

फैंस और दर्शक इस दावे को लेकर उत्सुक हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि 18 अक्तूबर को शो के ग्रैंड फिनाले में आधिकारिक खुलासा होगा।