डिजिटल डेस्क- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज प्रेस वार्ता में प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “आज की सरकार नदियों की नहीं बल्कि बजट की सफाई कर रही है।” अखिलेश ने कहा कि गोमती नदी की सफाई को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, वो पूरी तरह झूठे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल सरकार की सिर्फ हेडलाइन सुंदर होती है, उपलब्धियां नहीं।
सपा ने ही सफाई का असली मॉडल दिया था
अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ही नदियों की सफाई का असली मॉडल दिया गया था। उन्होंने कहा, “वर्तमान सरकार सफेद टेबल पर बैठकर झूठ का प्रचार कर रही है।” उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के पास कोई ठोस मॉडल नहीं है — न विकास का, न किसानों के हित का। सपा प्रमुख ने कहा कि आज समाज के सेठवार समाज के लोग उनके साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गोरखपुर और लखनऊ रिवर फ्रंट पर स्वर्गीय केदारनाथ सिंह सेठवार की प्रतिमा लगाकर उन्हें सम्मान देगी।
महंगाई और भ्रष्टाचार अपने चरम पर
सरकार पर तीखा वार करते हुए अखिलेश ने कहा कि “महंगाई और भ्रष्टाचार अपने चरम पर हैं। सोने के भाव आसमान छू रहे हैं, सहालक का समय है, गरीब अपनी बेटी की शादी कैसे करेगा?” उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को धोखा दे रही है — न खाद है, न गन्ने की कीमत बढ़ी है। “यह सरकार किसानों की जमीन लूटकर बड़े उद्योगपतियों को ऑफर दे रही है।” अखिलेश ने एनकाउंटर पॉलिसी को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर में सुधार नहीं होता, बल्कि जनता को डराया जा रहा है। बीजेपी के ज़ीरो टॉलरेंस के दावे झूठे हैं, कानपुर के भ्रष्टाचार मामलों पर सरकार चुप क्यों है?”
आतंक भेड़िये का और सरकार गाय टूरिज्म की बात कर रही
उन्होंने कहा कि यूपी में छुट्टा मवेशियों से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर आंखें मूंदे बैठी है। “बहराइच में भेड़िए का आतंक है और सरकार गाय टूरिज्म की बात कर रही है,” अखिलेश ने तंज कसा। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आरएसएस के शताब्दी वर्ष को “समाप्ति वर्ष” मानना चाहिए। बिहार चुनाव पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “जो हमें बुलाएगा, हम वहाँ जाएंगे। हमने अवध हराया है, अब बीजेपी को मगध में हराने का वक्त है।”