डिजिटल डेस्क- शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया। नशे की हालत में एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। कुछ ही सेकेंड में वह आग के गोले की तरह जलने लगा। मौके से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। युवक की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
ड्यूटी से घर जाते समय खरीदा पेट्रोल
यह घटना बुधवार रात की है। जानकारी के मुताबिक, सदिकामऊ गांव निवासी रोहित सिंह एक होजरी कंपनी में काम करता है। रोज की तरह 10 अक्टूबर की रात भी वह ड्यूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में उसने पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदा। फिर वह शिवली तिराहे तक पहुंचा, जहां एक दुकान से सिगरेट और माचिस ली। कुछ ही देर बाद उसने सड़क किनारे खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हुईं कि वह चीखते हुए सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने तुरंत कपड़ों और पानी की मदद से आग बुझाई और बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने उसे उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
परिजनों ने लगाया अज्ञात पर आग लगाकर फरार होने का आरोप
शुरुआत में घटना को लेकर परिजनों ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर आरोप लगाया था। युवक के भाई मलखान सिंह ने थाने में तहरीर देकर कहा कि कोई अज्ञात शख्स उनके भाई पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर फरार हो गया। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले, उन्होंने पूरा सच सामने ला दिया। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि रोहित खुद पेट्रोल खरीदता है, फिर कुछ देर तक सड़क पर टहलने के बाद सिगरेट और माचिस लेकर खुद पर पेट्रोल डालता है और आग लगा लेता है।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
एसीपी बिल्हौर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जांच शुरू की थी। सीसीटीवी फुटेज और पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक ने खुद आग लगाई है। उसने ऐसा क्यों किया, यह पता लगाया जा रहा है। जिन परिस्थितियों में उसने यह कदम उठाया, उसकी गहराई से जांच चल रही है।”