सीएम योगी देंगे उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल का तोहफा, शिक्षामित्रों को दीपावली से पहले मानदेय का भुगतान

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आमजन को राहत देने और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मजबूती से लागू करने की दिशा में लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकभवन सभागार में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त एलपीजी रिफिल का उपहार देंगे।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जिसकी शुरुआत मई 2016 में हुई थी, ने ग्रामीण भारत की रसोई को धुएं से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत अब तक उत्तर प्रदेश में 1.86 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है।

राज्य सरकार ने उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को हर साल दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल देने का निर्णय लिया है।

यह रिफिल वितरण वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो चरणों में होगा। पहला चरण: अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक, दूसरा चरण: जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सरकार ने ₹1500 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया है। फिलहाल 1.23 करोड़ लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण पूरा हो चुका है और इन्हें पहले चरण में लाभ मिलेगा।

तीनों प्रमुख ऑयल कंपनियां — इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम — इस योजना के तहत वितरण का जिम्मा संभालेंगी। साथ ही, सरकार की ओर से ₹346.34 करोड़ की अग्रिम धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी है ताकि किसी तरह की देरी न हो।

योगी सरकार ने प्रदेश के 1.30 लाख शिक्षामित्रों को दीपावली से पहले बड़ी राहत दी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इनके सितंबर माह के मानदेय के लिए ₹129 करोड़ से अधिक की राशि जारी कर दी है।

अगले एक-दो दिनों में यह राशि सीधे शिक्षामित्रों के खातों में भेज दी जाएगी। इससे पहले, 4.50 लाख से अधिक स्थायी शिक्षकों को वेतन पहले ही जारी किया जा चुका था, लेकिन शिक्षामित्रों का मानदेय लंबित था।

लंबे समय से मानदेय के इंतजार में परेशान शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने समय पर भुगतान की मांग की थी, ताकि वे भी दीपावली जैसे पर्व अच्छे से मना सकें।