तेजस्वी यादव भरेंगे नामांकन, राघोपुर से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरने को तैयार

KNEWS DESK- बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद वह एक बड़ी चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे, जिसमें हजारों की संख्या में समर्थकों के जुटने की संभावना है।

नामांकन से पहले राजनीतिक समीकरण भी लगभग तय हो चुके हैं। दिल्ली में तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम दौर की बातचीत हुई, और सूत्रों के अनुसार लगभग सहमति बन चुकी है। इससे महागठबंधन के भीतर सीटों को लेकर चल रही खींचतान अब शांत होने की उम्मीद है।

बिहार के वैशाली जिले की राघोपुर सीट लंबे समय से राजद की पारंपरिक सीट रही है। इसी सीट से लालू प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। बाद में राबड़ी देवी ने भी इसी सीट से जीत दर्ज की हालांकि 2010 में जदयू के सतीश कुमार ने राजद को झटका देते हुए इस सीट पर कब्जा किया था लेकिन तेजस्वी यादव ने 2015 में पहली बार यहां से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की, फिर 2020 में भी उन्होंने बाजी मारी।

राघोपुर सीट पर तेजस्वी और बीजेपी के सतीश कुमार के बीच सीधा मुकाबला देखा गया है। 2015 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने 22,733 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। 2020 में यह जीत और बड़ी हो गई, जब उन्होंने सतीश कुमार को 38,174 वोटों से हराया। इस बार तीसरी बार वह इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, और राजद के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन के बाद होने वाली चुनावी रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। संभावना है कि इस मंच से तेजस्वी यादव सिर्फ राघोपुर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए राजद का चुनावी एजेंडा पेश करेंगे। इस रैली के माध्यम से वह नितीश कुमार और बीजेपी सरकार पर भी हमला बोल सकते हैं।