प्रयागराज में हुई नोटों की बारिश, तहसील में बंदर ने उड़ाए 500 रुपए के नोट, लोग बनाते रहे वीडियो

डिजिटल डेस्क- सोरांव तहसील कार्यालय सोमवार को एक बेहद हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। करीब 20 मिनट तक 500-500 रुपए के नोट पेड़ से गिरते रहे और तहसील परिसर में अफरातफरी मच गई। तहसील आए लोग और वकील नोटों को इकट्ठा करने में जुट गए।

रजिस्ट्री कराने आये युवक के नोटों की बंडल लेकर चढ़ा पेड़ में

जानकारी के अनुसार, युवक अपनी बाइक की डिक्की में रखे बैग में नोटों का बंडल लेकर रजिस्ट्री कराने आया था। तभी एक बंदर ने बैग छीन लिया और पास के पेड़ पर चढ़ गया। बंदर ने बैग के रबर के बंधन को अपने दांत से काटा और नोटों को एक-एक करके नीचे गिराना शुरू कर दिया। जैसे ही नोट गिरने लगे, तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। लोग नोट इकट्ठा करने में जुट गए, जबकि बंदर ऊंचाई पर चढ़कर नोट अपने मुंह में दबाकर गिराता रहा। कुछ नोट पेड़ पर ही अटक गए, जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया। वकील राजीव ओझा ने बताया कि सभी नोट इकट्ठा होने के बाद बैग के मालिक युवक को लौटाए गए। युवक ने पहचान बताने से इनकार किया और चुपचाप घर चला गया।

औरेया में भी बंदर ने कराया था 28000 का नुकसान

इस घटना से पहले, अगस्त 2025 में उत्तर प्रदेश के औरैया तहसील कार्यालय में भी एक बंदर ने नोट उड़ाए थे। उस दौरान 28,000 रुपए का नुकसान हुआ था। यह दिखाता है कि बंदरों के कारनामे कभी-कभी इंसानों के लिए मजेदार तो होते ही हैं, साथ ही हैरान कर देने वाले भी साबित होते हैं।