हाईवे टॉयलेट्स की सफाई अब आपकी नजर में, गंदगी की शिकायत पर मिलेगा ₹1000 का इनाम, NHAI की अनोखी पहल

KNEWS DESK- सड़क यात्रा करने वालों के लिए अब एक अच्छी खबर है। हाईवे पर सफर करते वक्त अक्सर पब्लिक टॉयलेट्स की गंदगी से लोग परेशान रहते हैं और ज्यादातर लोग इन्हें इस्तेमाल करने से कतराते हैं। इसी समस्या को दूर करने और स्वच्छ भारत अभियान को नई दिशा देने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है।

अब अगर आप किसी गंदे टॉयलेट की सूचना NHAI को सही तरीके से देते हैं, तो आपको ₹1000 का इनाम मिलेगा — वो भी FasTag रिचार्ज के रूप में। यह योजना देशभर में लागू की गई है और 31 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य हाईवे पर सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर साफ-सफाई की सुविधा देना और पब्लिक टॉयलेट्स में स्वच्छता बनाए रखना है। योजना के तहत आम लोग ही सफाई के ब्रांड एम्बेसडर बनेंगे और सीधे गंदगी की शिकायत कर सकेंगे।

शिकायत दर्ज करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा- RajmargYatra ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें। गंदे टॉयलेट की जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड फोटो ऐप के ज़रिए क्लिक करें।

ऐप में फोटो अपलोड करने के बाद- अपना नाम, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN), सटीक लोकेशन और मोबाइल नंबर दर्ज करें। शिकायत भेजने के बाद NHAI की टीम उस रिपोर्ट को AI और मैन्युअल वेरिफिकेशन से जांचेगी। अगर आपकी रिपोर्ट सही पाई जाती है, तो आपके FasTag में ₹1000 का रिचार्ज क्रेडिट कर दिया जाएगा।

यह योजना सिर्फ NHAI द्वारा बनाए और संचालित शौचालयों पर ही लागू है। पेट्रोल पंप, ढाबे, या अन्य निजी जगहों के शौचालय इस स्कीम में शामिल नहीं हैं। एक व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से सिर्फ एक बार इनाम प्राप्त किया जा सकता है। एक ही टॉयलेट की शिकायत अगर कई लोग करते हैं, तो सिर्फ पहली सही रिपोर्ट करने वाले को इनाम मिलेगा केवल ऐप के माध्यम से तुरंत ली गई, असली तस्वीरें ही मान्य होंगी। पुरानी, एडिट की गई या पहले से रिपोर्ट की गई फोटो रिजेक्ट कर दी जाएगी।