KNEWS DESK – बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनका परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी में बच्चन परिवार ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी बराबरी करना किसी भी परिवार के लिए आसान नहीं होगा। इस बार जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन—तीनों को एक साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया, जिससे इस प्रतिष्ठित परिवार के अवॉर्ड्स की गिनती और भी लंबी हो गई।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “फिल्मफेयर के 70 साल पूरे होने के मौके पर जया को सम्मानित किया गया, अभिषेक को 2025 में बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया। ये सच में 70 साल का बड़ा सेलिब्रेशन हो गया। जया, अभिषेक और मैं — हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य और जनता के प्रति पूर्ण आभार। अनेक अनेक धन्यवाद।”
https://www.instagram.com/reel/DPvT6dygael/?
उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। फैंस और सेलेब्रिटीज ने बच्चन परिवार को इस ऐतिहासिक पल के लिए शुभकामनाएं दीं।
बच्चन परिवार के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शानदार फेहरिस्त
अमिताभ बच्चन अब तक 17 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर में बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और लाइफटाइम अचीवमेंट जैसी कई श्रेणियों में सम्मान पाया है।
https://www.instagram.com/p/DPvT6dygael/?
जया बच्चन ने भी इस बार के साथ 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं, जबकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन अब तक 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम भी 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हैं।
कुल मिलाकर बच्चन परिवार के पास अब 32 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का गौरव है — जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बेमिसाल उपलब्धि है।