ऑस्ट्रेलिया से हार के बावजूद स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पूरे किए 5000 रन

KNEWS DESK – भारत भले ही महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार गया हो, लेकिन इस मैच में स्मृति मंधाना ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो उन्हें विश्व क्रिकेट के दिग्गजों की कतार में खड़ा करता है। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया।

मंधाना ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हासिल की। उन्होंने मात्र 112 पारियों में 5000 रन पूरे किए, जिससे वह महिला वनडे इतिहास में यह मुकाम सबसे कम पारियों में हासिल करने वाली खिलाड़ी बन गईं।

इस रिकॉर्ड के साथ स्मृति मंधाना ने पुरुष क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है। बाबर आजम ने पुरुष वनडे क्रिकेट में 97 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे, जबकि हाशिम अमला ने यह उपलब्धि 101 पारियों में हासिल की थी। अब मंधाना इन दोनों के साथ उन शीर्ष 3 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाए।

यह उपलब्धि न सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह मंधाना की निरंतरता, क्लास और धैर्य का भी प्रमाण है। 2013 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली स्मृति मंधाना ने पिछले एक दशक में भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मज़बूत शुरुआत दी। भले ही अंत में भारत को हार मिली, लेकिन स्मृति का यह रिकॉर्ड आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है।