KNEWS DESK – टीवी की दुनिया में अगर कभी दो सबसे आइकॉनिक किरदारों की बात होती है, तो उनमें ‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा और कोमोलिका का नाम जरूर शामिल होता है. 2000 के दशक में इन दोनों का टकराव दर्शकों के दिलों में आज भी ताजा है. अब 17 साल बाद एक बार फिर श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया आमने-सामने आ गई हैं — लेकिन इस बार टीवी स्क्रीन पर नहीं, बल्कि स्टार परिवार अवॉर्ड्स के मंच पर.
श्वेता और उर्वशी का रीयूनियन वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया एक साथ नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री और नोकझोंक को देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. वीडियो की शुरुआत होती है कोमोलिका यानी उर्वशी की एंट्री से — बड़े स्टाइल में, माथे पर सिग्नेचर बिंदी और वही अंदाज जो सालों पहले लोगों को दीवाना बना गया था.
स्टेज पर आते ही श्वेता तिवारी मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “ये यहां क्या कर रही है?” और इसी के साथ शुरू हो जाती है दोनों की हंसी-मजाक से भरी नोकझोंक.
मस्ती और तकरार से भरा पल
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों किसी अवॉर्ड को प्रेजेंट करने के लिए स्टेज पर पहुंचती हैं. तभी उर्वशी कहती हैं, “मुझे नहीं लगता किसी एक को अवॉर्ड देना चाहिए,” और कार्ड को फाड़ देती हैं. इस पर श्वेता हंसते हुए कहती हैं, “तुम मुझे क्यों धक्का दे रही हो?” और फिर दोनों खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं. मंच पर कृष्णा अभिषेक भी लड़कियों के आउटफिट में नजर आते हैं, जिससे माहौल और मजेदार हो जाता है.
https://www.instagram.com/reel/DPrDsINDWdC/
फैंस ने इस वीडियो को देखकर उत्साह जताया. किसी ने लिखा – “प्रेरणा और कोमोलिका को साथ देखकर पुराना टीवी युग याद आ गया,” तो किसी ने कहा – “क्या ये ‘कसौटी जिंदगी की 3’ का इशारा है?” सोशल मीडिया पर दोनों के इस रीयूनियन को लेकर खूब प्यार बरसाया जा रहा है.
दोनों अब भी फिटनेस और ग्लैमर में आगे
श्वेता तिवारी जहां 45 की उम्र में भी फिटनेस और स्टाइल का नया पैमाना तय कर रही हैं, वहीं उर्वशी ढोलकिया भी उनसे पीछे नहीं हैं. श्वेता आज भी वेब सीरीज और टीवी शोज में एक्टिव हैं, जबकि उर्वशी ढोलकिया ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट्स में व्यस्त रहती हैं. दोनों का जलवा आज भी पहले जैसा कायम है.
बता दें, ‘कसौटी जिंदगी की’ स्टार प्लस पर 29 अक्टूबर 2001 को शुरू हुआ था और 28 फरवरी 2008 तक चला. प्रेरणा (श्वेता तिवारी) और कोमोलिका (उर्वशी ढोलकिया) की ऑन-स्क्रीन दुश्मनी और अनुराग बसु (सीज़ेन खान) के इर्द-गिर्द घूमती यह कहानी उस दौर का सबसे हिट शो बन गई थी.