आईपीएस वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने की लड़ाई को बना जनआंदोलन, पंजाब में कैंडल हाथों मे ले सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी

शिव शंकर सविता- हरियाणा में दलित आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की संदिग्ध मौत को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) अब सड़कों पर उतर आई है। पार्टी ने साफ कहा है कि यह केवल एक अफसर की मौत का मामला नहीं, बल्कि न्याय, समानता और सामाजिक गरिमा की लड़ाई है। पंजाब में इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी एक राज्यव्यापी जनआंदोलन की तैयारी में है। पार्टी के नेताओं ने घोषणा की है कि पूरन कुमार को न्याय दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

परिवार को इंसाफ नहीं, सरकार की चुप्पी पर उठे सवाल

दलित समाज से आने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। परिवार न्याय के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन अब तक हरियाणा की भाजपा सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार में देरी ने लोगों में यह भावना पैदा की है कि सत्ता तंत्र ने एक ईमानदार दलित अफसर की मौत को भी राजनीति और रसूख के नीचे दबाने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी ने कहा कि “पूरन कुमार की मौत एक व्यक्ति की त्रासदी नहीं, बल्कि व्यवस्था की असफलता है।” पार्टी ने भाजपा सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि “दलित समाज के दर्द को सत्ता के गलियारों में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।”

पंजाब के प्रमुख जिलों में निकलेगा कैंडल मार्च

आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि पंजाब के सभी प्रमुख जिलों में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

  • अमृतसर में हरभजन सिंह ETO,
  • जालंधर में मोहिंदर भगत,
  • पटियाला में विधायक गुरदेव देवमान,
  • और चंडीगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेता इस कैंडल मार्च की अगुवाई करेंगे।

पार्टी ने कहा है कि यह कोई प्रतीकात्मक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभावना का सशक्त संदेश होगा — “जब सत्ता अन्याय पर चुप रहती है, तो जनता सड़कों पर उतरकर उसे जवाब देती है।”

अंबेडकर की विचारधारा से जोड़ा गया आंदोलन

आम आदमी पार्टी ने इस जनआंदोलन को डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा से जोड़ा है। पार्टी नेताओं ने कहा कि बाबा साहब ने जिस न्याय, समानता और गरिमा के लिए जीवनभर संघर्ष किया, आज उसी विचार की रक्षा के लिए यह आंदोलन खड़ा किया जा रहा है। “पूरन कुमार जैसे ईमानदार अफसर के साथ हुआ अन्याय पूरे दलित समाज की गरिमा पर चोट है,” AAP नेताओं ने कहा। पार्टी का दावा है कि यह आंदोलन राजनीति से परे एक सामाजिक चेतना का प्रतीक बनकर उभरेगा।

इंसाफ तक जारी रहेगा संघर्ष

आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि पूरन कुमार को न्याय मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। पार्टी ने जनता से अपील की है कि वे इस लड़ाई का हिस्सा बनें ताकि भविष्य में किसी भी ईमानदार अफसर या नागरिक के साथ ऐसा अन्याय न हो सके।