डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लंबे मंथन और कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस बार बराबर-बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
सीट शेयरिंग की घोषणा सोशल मीडिया पर दी गई
वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को 6 सीटें, और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को भी 6 सीटें दी गई हैं। एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा और हलचल चल रही थी। अंततः रविवार को सभी दलों के बीच सहमति बन गई और सीट शेयरिंग फॉर्मूला को सार्वजनिक किया गया। हालांकि इस बार की घोषणा किसी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए की गई।
नेताओं ने ट्वीट कर साझा किया फॉर्मूला
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, और बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेताओं ने एक्स (X) पर ट्वीट कर सीटों के बंटवारे की जानकारी दी। नेताओं ने लिखा कि “एनडीए में आपसी सहमति और विश्वास के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय कर लिया गया है। अब सभी दल बिहार में एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेंगे।”
भाजपा और जेडीयू में बराबरी का संदेश
गौरतलब है कि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू, भाजपा से एक सीट अधिक रखेगी। लेकिन दोनों दलों ने समान संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लेकर गठबंधन में बराबरी और एकजुटता का संदेश दिया है। इससे यह भी साफ संकेत गया है कि एनडीए में “बड़ा भाई-छोटा भाई” जैसी स्थिति नहीं रहेगी।
उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द
एनडीए में सीटों का बंटवारा तय होने के बाद अब सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की उम्मीदवार सूची लगभग फाइनल हो चुकी है और रविवार शाम दिल्ली में हो रही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में इस पर मुहर लगने की संभावना है। वहीं, जेडीयू ने भी अपने अधिकांश उम्मीदवार तय कर लिए हैं।