डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रहे असमंजस और अटकलों के बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल थाम दी है। मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट कर दिया कि वे पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अंत तक खड़े रहेंगे।
आखिरी सांस तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा…
जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं अब पटना जा रहा हूं… वैसे, मैं आपको एक बात बता दूं जो मैंने पहले भी कही है और आज फिर कह रहा हूं… मैं, जीतन राम मांझी, अपनी आखिरी सांस तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा। बिहार में खुशहाली आएगी, नीतीश के साथ, मोदी जी की सरकार होगी।” उनके इस बयान के बाद एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर फैली नाराजगी और असमंजस की खबरों पर विराम लग गया है।
सीट बंटवारे पर था विवाद
पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि जीतन राम मांझी 15 सीटों की मांग को लेकर नाराज चल रहे हैं। शनिवार को उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी, जिसके बाद यह अटकलें तेज हो गईं कि अगर उनकी सीटों की मांग नहीं मानी गई तो वे एनडीए से अलग भी हो सकते हैं। हालांकि अब मांझी ने खुद ट्वीट कर यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका “गिला-शिकवा” पूरी तरह खत्म हो गया है और वे एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे।
एनडीए में बनी सहमति
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है। जानकारी के अनुसार, जदयू 103 सीटों, जबकि भाजपा 102 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 20–22 सीटें मिलने की संभावना है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को भी सम्मानजनक सीटें देने पर चर्चा अंतिम चरण में है।
मांझी के बयान से एनडीए को राहत
मांझी के इस बयान से एनडीए खेमे में बड़ी राहत महसूस की जा रही है। एक ओर जहां सीटों को लेकर भीतरघात और असंतोष की आशंकाएं जताई जा रही थीं, वहीं मांझी का समर्थन भाजपा और नीतीश कुमार दोनों के लिए मजबूत संदेश है कि एनडीए गठबंधन फिलहाल एकजुट है।