बिहारः जनसंपर्क के दौरान भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, राजद विधायक फतेह बहादुर को गांव में घेरा, हाथापाई में युवक घायल

डिजिटल डेस्क- बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही नेताओं के जनसंपर्क कार्यक्रमों में बवाल भी शुरू हो गया है। रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक फतेह बहादुर को शनिवार को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। चिलबिला गांव में पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने घेर लिया, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ।

ग्रामीणों का आरोप—“विधायक ने 5 साल में कोई काम नहीं किया”

जानकारी के मुताबिक, विधायक फतेह बहादुर अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए निकले थे। जब वे चिलबिला गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका घेराव कर लिया। ग्रामीणों का कहना था कि विधायक ने पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया। आरोप ये भी लगाया गया कि उन्होंने कई बार हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे लोगों में नाराजगी है। बातचीत के दौरान माहौल गर्मा गया और विधायक समर्थकों व ग्रामीणों के बीच गालीगलौच और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ देर बाद स्थिति बिगड़ गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

काफिले में भगदड़, युवक सड़क पर गिरकर घायल

हंगामा बढ़ने पर विधायक फतेह बहादुर का काफिला वहां से निकलने लगा। इसी दौरान भीड़ के बीच भगदड़ मच गई और विधायक की गाड़ी में सवार एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

“हम पर जदयू कार्यकर्ताओं ने हमला किया”—विधायक समर्थक

वहीं RJD समर्थकों का कहना है कि यह विरोध अचानक नहीं था, बल्कि जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया। समर्थकों ने आरोप लगाया कि विरोधी दल के लोगों ने गाड़ियों को रोककर अंदर बैठे लोगों के साथ मारपीट की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले कुर्ते में एक युवक बार-बार विधायक की गाड़ी में घुसने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान भगदड़ मचती है और वही युवक सड़क पर गिर जाता है। वीडियो में कुछ लोग “जदयू जिंदाबाद” के नारे लगाते भी नजर आ रहे हैं।