आज होगी यूपी पीसीएस प्री परीक्षा, 22 केंद्रों पर 9564 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज जिले भर में कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जा रही है। बलिया जिले के कुल 22 परीक्षा केंद्रों पर 9564 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी जिसमें प्रथम पाली: सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली: दोपहर 02:30 से शाम 04:30 बजे तक होगी।

परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की है। इस दौरान निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं- 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 22 केंद्र व्यवस्थापक, 22 सह व्यवस्थापक, 802 निरीक्षक, 41 रिजर्व कर्मचारी।

परीक्षा आयोजन से पहले, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह व्यवस्थापकों को आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई और अनिवार्य अनुपालन के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।