KNEWS DESK – भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों के बीच बीते दिनों से सोशल मीडिया पर जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है, लेकिन इसी बीच ज्योति ने सबको चौंकाते हुए अपने पति पवन सिंह के लिए करवा चौथ का व्रत रखा।
लाल साड़ी में सजी नजर आईं ज्योति
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लाल रंग की साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाए और हाथों में लाल चूड़ियां धारण किए नजर आ रही हैं। वीडियो में ज्योति चांद की पूजा करती हुई और खुद ही अपना व्रत खोलती हुई दिख रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/DPoy8TfjIj3/
‘पत्नी होने के नाते निभाऊंगी अपना कर्तव्य’
वीडियो के साथ ज्योति ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा, “पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, लेकिन भगवान से यही प्रार्थना है कि मेरी जैसी अभागन कोई और न बने। सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।”
https://www.instagram.com/p/DPnj0DHE6av
ज्योति के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग उनकी भावनाओं और समर्पण की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इसे “ड्रामा” बता रहे हैं।
पुलिस थाने तक पहुंचा था विवाद
बता दें कि कुछ दिन पहले पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच हुए विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ज्योति जब पवन से मिलने गई थीं, तो पुलिस उन्हें थाने लेकर आई थी, जिसका वीडियो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बावजूद ज्योति का अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखना, उनके रिश्ते को लेकर नए सवाल खड़े कर रहा है।