KNEWS DESK – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की साजिश बताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष अब विपक्ष की आवाज को दबाने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
‘एडल्ट सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन वॉयलेशन’ के आधार पर की गई कार्रवाई
अखिलेश यादव ने बताया कि बाद में उन्हें फेसबुक की कार्रवाई का कारण पता चला। प्लेटफॉर्म ने उनके अकाउंट को ‘एडल्ट सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन वॉयलेशन’ की शिकायत के आधार पर ब्लॉक किया है। इस पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा, “आखिर शिकायत किस बात की थी? मैंने बलिया की उस सच्ची घटना का जिक्र किया था जिसमें एक युवती और सांसद से जुड़ा मामला था। सच्चाई दिखाने में गलत क्या है?”
भाजपा सरकार पर जमकर निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन में पत्रकारों की हत्या, धमकी और उत्पीड़न जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने जालौन की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह बताती है कि भाजपा सरकार अब विपक्ष की आवाज से डरने लगी है। अखिलेश ने कहा, “जब सरकार और मुख्यमंत्री की सोच बुलडोजर वाली हो, तो ऐसा ही माहौल बनता है,”।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश में वैसी ही परिस्थितियां हैं जैसी जेपी आंदोलन के समय थीं। “जिन कारणों से जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था, वे आज भी मौजूद हैं,” उन्होंने कहा।
‘JPNIC को बिकने नहीं देंगे’
अखिलेश यादव ने संकल्प लिया कि जयप्रकाश नारायण के नाम पर बने सोशलिस्ट म्यूजियम JPNIC को किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक संस्थान नहीं बल्कि समाजवादी आंदोलन की राजनीतिक और भावनात्मक पहचान है।
जातीय अत्याचार पर भाजपा को घेरा
रायबरेली में वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या और हरियाणा में आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या का जिक्र करते हुए अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जातीय भेदभाव और अत्याचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह जातीय अत्याचार की पराकाष्ठा है। सरकार की संवेदनहीनता अब देश के हर कोने में दिखने लगी है।”