पवन सिंह ने चुनावी अटकलों पर लगाई रोक, बोले – बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं उतरूंगा

डिजिटल डेस्क- भोजपुरी फिल्म उद्योग के सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उठ रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। कुछ दिनों पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद यह खबरें तेज हो गई थीं कि पवन सिंह इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। लेकिन आज उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

पार्टी में शामिल होने का मकसद राजनीति नहीं था- पवन सिंह

पवन सिंह ने लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी जॉइन नहीं किया था और ना हीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका पार्टी में शामिल होने का मकसद चुनावी राजनीति नहीं था। इस घोषणा के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में उनके उतरने की अटकलें अब खत्म हो गई हैं। उनके फैंस और पार्टी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर इस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जबकि राजनीतिक गलियारे में भी चर्चा बंद हो गई है।

निजी जीवन में चल रहे विवादों के चलते आए थे सुर्खियों में

वहीं, पवन सिंह के निजी जीवन में चल रहे विवाद ने हाल ही में सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति ने कहा कि जब वह बच्चे के लिए तरस रही थीं, तब पवन सिंह ने उन्हें गर्भपात की दवा दी। इसके विरोध में उन्हें कथित तौर पर टॉर्चर भी किया गया।

टिकट को लेकर पत्नी ने कसा था तंज

ज्योति सिंह ने बताया कि प्रताड़ना और मानसिक तनाव से परेशान होकर उन्होंने एक बार नींद की गोलियां खा ली थीं। इसके बाद पवन सिंह के भाई ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया था। इसके अलावा, ज्योति ने पवन सिंह के राजनीतिक वादों पर भी तंज कसा, उन्होंने कहा कि “जो व्यक्ति खुद 15 साल से एक पार्टी से जुड़ा है और चुनाव का टिकट नहीं पा सका, वह मुझे क्या टिकट दिलाएगा।”