डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। टड़ियावां कोतवाली क्षेत्र के भोलापुरवा गांव में घटित इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह वारदात इंसानियत को भी शर्मसार कर गई। मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय आरोपी अमित का किसी बात को लेकर अपनी मां रामरती (60 वर्ष) से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अमित ने धारदार हथियार से अपनी मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामरती को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
आरोपी बेटा हिंसक स्वाभाव का
घटना की सूचना मिलते ही टड़ियावां कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि आरोपी अमित का स्वभाव हिंसक था और वह अक्सर मां से झगड़ा करता था। शुक्रवार शाम को भी किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले गई। इसी दौरान अमित ने रसोई में रखे धारदार हथियार से हमला कर दिया।
माँ का कत्ल करने के बाद फरार हुआ आरोपी बेटा
गांव वालों के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिशें दे रही है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद भोलापुरवा गांव में शोक और दहशत का माहौल है। हर कोई यही कह रहा है कि जिस बेटे को मां ने 35 साल पहले जन्म दिया था, उसी ने उसका जीवन छीन लिया। ग्रामीणों के मुताबिक, रामरती मेहनती और धार्मिक स्वभाव की महिला थीं, जो परिवार को जोड़कर रखने की कोशिश करती थीं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद या मानसिक अस्थिरता की भी जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का सच सामने आ पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट का इंतजार शुरू कर दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।