KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आज देश के सबसे चर्चित और सफल क्रिकेटरों में से एक हैं। मैदान पर उनकी पावरफुल हिटिंग, सटीक गेंदबाजी और बेबाक स्टाइल ने उन्हें न सिर्फ टीम इंडिया का अहम हिस्सा बनाया है, बल्कि करोड़ों युवाओं की प्रेरणा भी। लेकिन उनकी कहानी सिर्फ चमक-धमक की नहीं, बल्कि संघर्ष, मेहनत और अटूट जुनून की है।
सूरत के साधारण परिवार से शुरुआत
हार्दिक पंड्या का सफर सूरत के एक मध्यमवर्गीय परिवार से शुरू हुआ। उनके पिता हिमांशु पंड्या कार फाइनेंस का छोटा-सा कारोबार करते थे। बेटों का क्रिकेट के प्रति जुनून देखकर उन्होंने पूरा परिवार वडोदरा शिफ्ट कर दिया ताकि हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल बेहतर ट्रेनिंग ले सकें। वडोदरा में हार्दिक ने किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में कोचिंग शुरू की, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने 9वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी।
मुंबई इंडियंस से मिला पहला बड़ा मौका
2015 में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को सिर्फ 10 लाख रुपये में खरीदा। यहीं से उनकी जिंदगी ने करवट ली। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेखौफ रवैये से हार्दिक ने जल्द ही सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।
आज हार्दिक पंड्या बीसीसीआई के ग्रेड A कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हैं, जिससे उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये की रिटेनरशिप फीस मिलती है। इसके अलावा वह मैच फीस, बोनस और इंसेंटिव से भी कमाई करते हैं।
आईपीएल में भी उनकी कमाई कम नहीं — मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2025 सीजन के लिए 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इससे पहले वह गुजरात टाइटन्स के कप्तान रहते हुए 2022 में टीम को खिताब दिला चुके हैं।
हार्दिक की ब्रांड वैल्यू आज किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं। वह Boat, Monster Energy, Gillette, Dream11 और Gulf Oil जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 तक उनकी कुल नेट वर्थ करीब 98 करोड़ रुपये हो चुकी है।
लक्जरी लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन
हार्दिक का स्टाइल और लक्जरी लाइफस्टाइल भी खूब सुर्खियां बटोरता है। उनके पास रोल्स-रॉयस, रेंज रोवर, पोर्श कायेन और मर्सिडीज AMG G63 जैसी महंगी गाड़ियां हैं। मुंबई और वडोदरा में उनके आलीशान घर करोड़ों की कीमत के हैं।
हार्दिक पंड्या ने साबित किया है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती। जिन हालातों में उन्होंने क्रिकेट शुरू किया था, वहां से आज वे सफलता के उस मुकाम पर हैं जहां हर युवा पहुंचना चाहता है। उनकी कहानी बताती है कि अगर जुनून और मेहनत सच्ची हो, तो किसी भी सूरत से निकलकर सितारा बना जा सकता है।