मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर बवाल, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक सहित 11 नामजद और 200 अज्ञात पर मुकदमा

डिजिटल डेस्क- समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बवाल मच गया। कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की गाड़ी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया, जिसके बाद झड़प हो गई। पुलिस ने अब इस पूरे मामले में 11 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

नारेबाजी के बाद हुई मारपीट

थाना नवाबाद पुलिस के अनुसार, शिवम भास्कर नामक छात्र की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जब विश्वविद्यालय परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, तो वहां मौजूद समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों और समर्थकों ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की। इस झड़प में चार छात्र घायल हुए हैं।

पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि “विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों से बात की गई है और स्थिति अब नियंत्रण में है।”

क्या कहा पूर्व विधायक ने ?

वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव का कहना है कि किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई थी। “हम लोग मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने गेट बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। हमने समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गाड़ियों को रोक लिया और बदसलूकी की,” उन्होंने कहा।