पाकिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर आतंकी हमला नाकाम, छह आतंकवादी ढेर, तीन पुलिसकर्मी भी मारे गए

डिजिटल डेस्क- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में शुक्रवार को एक बड़ा आतंकी हमला टल गया। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर आत्मघाती हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता ने आतंकियों की साजिश नाकाम कर दी। इस मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए, जबकि तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

भारी हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे स्कूल

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी भारी हथियारों से लैस होकर स्कूल परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उनका उद्देश्य प्रशिक्षण ले रहे पुलिस जवानों पर बड़ा हमला करना था। जैसे ही सुरक्षाबलों को इसकी भनक लगी, पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और जवाबी कार्रवाई शुरू की। डेरा इस्माइल खान के डीपीओ की अगुवाई में करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सभी छह आतंकवादी ढेर कर दिए गए।

पूरा इलाका सील, चलाया गया तलाशी अभियान

हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, असॉल्ट राइफल्स और ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की साजिश और इसके पीछे के नेटवर्क की जांच में जुटी हैं।

विगत महीनों से लगातार बढ़ रहे हैं टीटीपी के हमले

पाकिस्तान में हाल के महीनों में टीटीपी के हमलों में तेजी आई है। संगठन अफगानिस्तान से सटे इलाकों में लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहा है। वहीं, अफगान तालिबान के साथ पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़ती खटास इस चुनौती को और गंभीर बना रही है। विश्लेषकों का कहना है कि अगर पाकिस्तान ने जल्द निर्णायक कदम नहीं उठाए, तो आतंकवाद की यह लहर देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।