KNEWS DESK – सलमान खान का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर दिन नए ड्रामे और झगड़ों की वजह से सुर्खियों में रहता है। घर में रिश्ते बनते भी हैं और पलभर में बिगड़ भी जाते हैं। अब एक बार फिर घर का माहौल गरम हो गया है, और इस बार वजह बनीं मालती चाहर और फरहाना भट्ट। दोनों के बीच ड्यूटी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब पूरी तरह से तू-तू मैं-मैं में बदल गया है।
कुकड़ू कूं से शुरू हुआ झगड़ा
दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि घर में जैसे ही सुबह का अलार्म यानी ‘कुकड़ू कूं’ बजा, सभी घरवाले उठने लगे। लेकिन इस दौरान मालती चाहर बिस्तर पर ही बनी रहीं। यह बात फरहाना भट्ट को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने मालती पर भड़कते हुए कहा, “तुम सो क्यों रही हो? यहां सोने आई हो क्या?”
https://www.instagram.com/p/DPnoAmcCtou/
फरहाना की बात सुनकर मालती भी चुप नहीं रहीं और उन्होंने जवाब दिया, “तुमसे बात ही नहीं करनी मुझे!” इस पर फरहाना ने कहा, “मुझे भी तुमसे बात करने का कोई शौक नहीं है!” इसके बाद माहौल और गर्म हो गया। मालती ने झगड़े के बीच कहा, “अरे कोई भगाओ यार इसे यहां से… तुम्हें पता है शो में क्यों रखा है, तुम्हारे गंदे मुंह की वजह से!”
फरहाना ने मेकर्स पर साधा निशाना
मालती की बातों से नाराज़ फरहाना भट्ट ने भी पलटवार करते हुए कहा, “लोग यहां सुबह-सुबह जल्दी उठ रहे हैं और ये महारानी सोएगी। एक काम कर तू स्टोर रूम में सो और वहीं से तुझे बाहर लेकर जाएंगे!” यही नहीं, फरहाना ने शो के मेकर्स पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, “वाइल्ड कार्ड के लिए आपने बहुत गलत फैसला लिया है!”
माहौल बना तनावपूर्ण
दोनों के बीच का ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि घर के बाकी सदस्य भी दखल देने को मजबूर हो गए। सोशल मीडिया पर भी यह क्लिप वायरल हो रही है, और फैंस मालती और फरहाना की इस भिड़ंत पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने फरहाना को “ओवर रिएक्ट करने वाली”, तो कुछ ने मालती को “अभिमानी” कहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वीकेंड का वार में सलमान खान इस झगड़े पर क्या रिएक्शन देते हैं और दोनों कंटेस्टेंट्स को क्या फटकार लगाते हैं।