मिस्ट्री गर्ल संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हार्दिक पांड्या, जानें कौन हैं माहिका शर्मा

KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। मैदान से ज्यादा हार्दिक इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं।

एयरपोर्ट पर दिखे हार्दिक और माहिका शर्मा

दरअसल, हार्दिक पांड्या को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक खूबसूरत लड़की के साथ देखा गया। कुछ ही घंटों में यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और फैंस के बीच सवाल उठने लगे कि हार्दिक के साथ नजर आने वाली ये मिस्ट्री गर्ल कौन हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक के साथ दिखीं लड़की का नाम माहिका शर्मा है।

https://www.instagram.com/reel/DCRh8XbKnmD/?

वीडियो में माहिका एक लग्जरी कार से उतरती नजर आती हैं, जबकि हार्दिक एयरपोर्ट पर उनका इंतजार करते दिखाई देते हैं। इसके बाद दोनों साथ में अंदर जाते हैं। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

कौन हैं माहिका शर्मा?

24 वर्षीय माहिका शर्मा एक एक्ट्रेस, मॉडल और फिटनेस कंटेंट क्रिएटर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 54.5K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। माहिका फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं और उनकी पोस्ट्स पर अच्छे-खासे व्यूज़ आते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DPnU1K6iO8f

हार्दिक की लव लाइफ फिर चर्चा में

यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक का नाम किसी एक्ट्रेस से जुड़ा हो। नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद उनका नाम ब्रिटिश-इंडियन सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ भी जोड़ा गया था। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों के अलग होने की खबरें सामने आईं। अब माहिका शर्मा के साथ एयरपोर्ट वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिर से हार्दिक की लव लाइफ चर्चा का विषय बन गई है।

वीडियो सामने आते ही फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा, “लगता है हार्दिक फिर से प्यार में हैं,” तो किसी ने कहा, “ये तो नया कपल लग रहा है।” वहीं कुछ लोगों ने उन्हें “पर्सनल लाइफ में स्टेबल रहने” की सलाह भी दी।