KNEWS DESK – भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी के बीच, अब ज्योति सिंह ने करवा चौथ के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया है।
ज्योति सिंह ने दी करवा चौथ की शुभकामनाएं
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी विवाहित महिलाओं को करवा चौथ की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।” हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने खुद भी पवन सिंह के लिए व्रत रखा है या नहीं — और यही बात अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
https://www.instagram.com/p/DPnj0DHE6av/
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
ज्योति का पोस्ट सामने आते ही फैंस ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “इतना सब होने के बाद भी अगर आपने पवन जी के लिए व्रत रखा है तो आप सच में भारतीय नारी की मिसाल हैं।” वहीं दूसरे यूजर ने सवाल किया, “आप कैसे करेंगी करवा चौथ?” तीसरे ने लिखा, “आपको भी करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।” इस तरह के सैकड़ों कमेंट्स ज्योति के पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं।
पवन और ज्योति के बीच बढ़ी दूरी
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्तों में दरार की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जब वे पवन सिंह से मिलने गईं, तो वहां पुलिस पहुंच गई थी। इसके बाद पवन सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना पक्ष रखा था।
अब करवा चौथ के दिन ज्योति का यह पोस्ट सामने आने से फैंस के बीच फिर से यह सवाल उठ गया है कि क्या उन्होंने पवन सिंह के लिए व्रत रखा या सिर्फ त्योहार की बधाई देने के लिए यह पोस्ट शेयर किया है।