KNEWS DESK- टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत एक बार फिर बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है। लेंसकार्ट ने अपने अपकमिंग बी कैमरा स्मार्टग्लासेस में ऐसा फीचर पेश किया है जो डिजिटल पेमेंट के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा। कंपनी ने मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल के दौरान घोषणा की कि इन स्मार्टग्लासेस में अब डायरेक्ट यूपीआई पेमेंट फीचर जोड़ा जा रहा है। इसके जरिए यूजर्स केवल क्यूआर कोड स्कैन कर वॉइस कमांड से पेमेंट पूरा कर सकेंगे — न फोन निकालने की जरूरत होगी, न पिन डालने की।

कैसे करेगा काम?
लेंसकार्ट के नए स्मार्टग्लासेस को यूजर के बैंक अकाउंट से डायरेक्टली लिंक किया जाएगा। इसमें नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का “यूपीआई सर्कल फीचर” इंटीग्रेट किया गया है, जो हर ट्रांजैक्शन को सिक्योर, प्राइवेट और रियल-टाइम वेरिफाइड बनाता है। यूजर को बस सामने दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, और वॉइस कमांड से ऑथेंटिकेशन के बाद पेमेंट तुरंत हो जाएगा। इस तरह न मोबाइल की जरूरत, न किसी ऐप के ओपन होने की — बस “Pay Now” बोलते ही ट्रांजैक्शन पूरा।
लेंसकार्ट का विजन
लेंसकार्ट के चेयरमैन, सीईओ और को-फाउंडर पीयूष बंसल ने कहा,“स्मार्ट चश्मों की भूमिका लगातार विकसित हो रही है। पेमेंट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। स्मार्टग्लासेस में पेमेंट इंटीग्रेशन के जरिए हम इसे एक सीमलेस और नेचुरल एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं। यह कदम लेंसकार्ट को टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर नई बढ़त देगा।”
इन बी कैमरा स्मार्टग्लासेस में एडवांस्ड ऑन-द-गो पीओवी (Point of View) कैमरा, बिल्ट-इन एआई फीचर्स और आकर्षक डिजाइन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह प्रोडक्ट विजन, इंटेलिजेंस और कॉमर्स — तीनों को एक साथ जोड़ता है।
मार्केट में जबरदस्त संभावनाएं
स्मार्टग्लासेस इंडस्ट्री तेज़ी से बढ़ रही है। IMARC ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक,भारत में AR और VR आईवेयर मार्केट 2024 में $608 मिलियन तक पहुंच गया है और 2033 तक इसके $1.67 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, ग्लोबल स्मार्टग्लास मार्केट की वैल्यू फिलहाल $6 बिलियन से ज़्यादा है, जो 2032 तक $15.08 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है — यानी करीब 10.3% की वार्षिक ग्रोथ रेट (CAGR)।
कौन है इस रेस में आगे?
काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, मेटा अपनी रे-बैन मेटा लाइन के साथ फिलहाल इस सेगमेंट में 60% से ज़्यादा ग्लोबल मार्केट शेयर रखता है। वहीं एपल और गूगल भी अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जबकि श्याओमी, सैमसंग, बायडू और बाइटडांस जैसी कंपनियां 2025-26 तक अपने नए स्मार्टग्लासेस लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
कब लॉन्च होंगे ये ग्लास?
लेंसकार्ट के मुताबिक, ये हाई-टेक बी कैमरा स्मार्टग्लासेस अगले कुछ महीनों में बाजार में पेश किए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह प्रोडक्ट न सिर्फ स्मार्टवियरेबल्स के बाजार को नया आयाम देगा, बल्कि भारत को ग्लोबल स्मार्ट पेमेंट इनोवेशन में अग्रणी बनाएगा। संक्षेप में, लेंसकार्ट के ये स्मार्टग्लासेस भविष्य की ओर बढ़ते भारत की झलक हैं। जहां “देखना और भुगतान करना” अब एक ही फ्रेम में संभव होगा।