भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की पीके से मुलाकात, जनसुराज पार्टी से टिकट मिलने की अटकलें तेज

शिव शंकर सविता- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बार राजनीतिक गलियारों में चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र बन गई हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह। शुक्रवार को ज्योति सिंह ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) से मुलाकात की, जिसके बाद यह अटकलें और तेज हो गई हैं कि वे जनसुराज के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकती हैं।

आरा विधानसभा से चुनाव लड़ सकती हैं ज्योति सिंह

सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात पूरी तरह राजनीतिक थी और ज्योति सिंह की जनसुराज पार्टी से जुड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि ज्योति आरा जिले की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, “मैं चुनाव या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मैं यहां न्याय की बात करने आई हूं ताकि किसी और महिला के साथ वैसा अन्याय न हो जैसा मेरे साथ हुआ।” दूसरी ओर, प्रशांत किशोर ने भी मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा, “ज्योति सिंह से हमने मानवीय आधार पर मुलाकात की है। जनसुराज पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ है जो न्याय और सम्मान की बात करता है। पवन सिंह हमारे मित्र हैं, लेकिन यह मामला पारिवारिक है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।”

ज्योति सिंह की एंट्री निर्णायक कदम साबित हो सकती है

हालांकि, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह मुलाकात सिर्फ “न्याय” की बात तक सीमित नहीं है। बिहार की राजनीति में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को देखते हुए ज्योति सिंह की एंट्री जनसुराज पार्टी के लिए रणनीतिक कदम साबित हो सकती है। जनसुराज अभी तक किसी भी उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं कर पाया है, ऐसे में ज्योति का नाम संभावित उम्मीदवारों में शामिल होना पार्टी को चर्चाओं में ला सकता है।

पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच लंबे समय से चल रहा है विवाद

ज्योति सिंह और पवन सिंह के रिश्ते लंबे समय से विवादों में हैं। पिछले दिनों दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से मतभेद सामने आए थे। उस समय ज्योति ने कहा था कि “अगर पवन मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करते, तो मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगी।” अब उनकी पीके से हुई यह मुलाकात इस बयान को और भी वजन देती दिख रही है।