करवा चौथ 2025: करवा चौथ पर अपनाएं ये 8 टिप्स, ऐसे टिकेगा आपका मेकअप पूरा दिन, घंटों तक नहीं करना पड़ेगा टच-अप

KNEWS DESK- करवा चौथ पर महिलाएं पूरे मन से साजन के लिए सजती हैं। स्टाइलिश कपड़े, जूलरी और लुक पर पूरा ध्यान होता है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती होती है मेकअप का पूरे दिन टिकना। अक्सर महिलाएं दोपहर पूजा से 2-3 घंटे पहले तैयार होती हैं और रात में ही टचअप का समय मिलता है। ऐसे में चिंता रहती है कि मेकअप पिघल न जाए, केकी न दिखे और पपड़ियां न उतरें।

अगर आप भी इस चिंता में हैं, तो जानें कुछ आसान टिप्स जिससे आपका करवा चौथ का मेकअप घंटों तक फ्रेश और ग्लोइंग दिखे।

1. स्किन को सही से क्लेंज करें

मेकअप लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें। चेहरे की त्वचा को धोकर मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएं। अगर स्किन ड्राई रहेगी तो मेकअप ठीक से सेट नहीं होगा और जल्दी फट सकता है।

2. प्राइमर का इस्तेमाल करें

प्राइमर लगाने से स्किन का टेक्सचर सॉफ्ट और स्मूद हो जाता है। इससे फाउंडेशन और बेस प्रोडक्ट्स लंबे समय तक टिकते हैं और चेहरा खिला-खिला दिखता है।

3. हल्का बेस चुनें

यदि बेस मोटा होगा, तो मेकअप केकी नजर आएगा और ऑक्सीडाइज भी हो सकता है। इसके लिए लाइट मेकअप के लिए बीबी क्रीम या सीसी क्रीम चुनें।

4. केवल कंसीलर का इस्तेमाल

आप चाहें तो मेकअप बेस के रूप में सिर्फ कंसीलर भी लगा सकती हैं। आंखों, होंठ के किनारों और माथे के आसपास कंसीलर लगाकर ब्लेंड करें। इससे लुक हल्का और नैचुरल लगेगा।

5. ब्लश को लंबे समय तक टिकाएं

ब्लश लंबे समय तक टिकाने के लिए लिक्विड ब्लश लगाएं। इसके ऊपर हल्का पाउडर ब्लश लगाने से यह और लॉन्ग लास्टिंग बन जाता है।

6. हाइड्रेटेड होंठ

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाएं। हाइड्रेटेड होंठों पर लिपस्टिक अच्छे से बैठती है और जल्दी फीकी नहीं पड़ती।

7. स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट्स

ऑयली स्किन के लिए पाउडर बेस वाले प्रोडक्ट्स और ड्राई स्किन के लिए लिक्विड बेस वाले प्रोडक्ट्स ज्यादा बेहतर काम करते हैं।

8. मेकअप को सेट करें

आखिरी स्टेप में मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा कॉम्पैक्ट पाउडर से भी मेकअप सेट किया जा सकता है। साथ ही, ब्राउज को अच्छे से सेट करना न भूलें।

करवा चौथ पर सही तरीके से मेकअप बेस और प्रोडक्ट्स का चुनाव करने से आपका मेकअप पूरे दिन फ्रेश, ग्लोइंग और लॉन्ग-लास्टिंग रहेगा। हल्का बेस, प्राइमर और फिक्सर के साथ आप बिना चिंता के पूरे दिन अपने लुक का आनंद ले सकती हैं।