मान गए चिराग पासवान… सहमति के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला सुलझा, पीएम मोदी पर जताया भरोसा

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला अब लगभग सुलझ गया है। लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और बीजेपी नेता नित्यानंद राय के बीच हुई ताबड़तोड़ बैठक के बाद दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त की है। चिराग पासवान ने बैठक के बाद कहा, “जहां पीएम मोदी खड़े हैं, वहां मुझे अपने सम्मान की चिंता नहीं करनी पड़ती। चर्चा बहुत सकारात्मक रही और अब अंतिम दौर में है। जल्द ही सारी घोषणा कर दी जाएगी।” उन्होंने बताया कि एनडीए के भीतर किसी प्रकार की असहमति को रोकने के लिए हर मुद्दे की विस्तार से चर्चा की गई।

हर चीज डिस्कस करना चाहता हूं, ताकि बाद में दिक्कत न हो- चिराग

चिराग ने कहा, “हम हर एक मिनट की डिटेलिंग से हर चीज को पहले ही डिस्कस करना चाहते हैं ताकि बाद में सीटों या प्रचार के बारे में किसी भी प्रकार की असहमति न हो।” उनका यह बयान गठबंधन में स्पष्टता और विश्वास कायम करने की कोशिश को दर्शाता है। बैठक के बाद नित्यानंद राय ने भी कहा कि बैठक सकारात्मक रही और सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। उन्होंने भरोसा दिया कि चिराग पासवान की ओर से जल्द ही एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा की जाएगी।

मामला सुलझाने के लिए लगातार हो रही थी मुलाकातें

इससे पहले सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान और बीजेपी के बीच खींचतान रही थी। इसे सुलझाने के लिए नित्यानंद राय, धर्मेंद्र प्रधान और मंगल पांडेय ने लगातार मुलाकातें कीं। नित्यानंद राय को विशेष जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्होंने पूरा किया और सीट शेयरिंग का मसला अब समाधान के करीब है।