भारत ने काबुल में दूतावास खोलने का ऐलान किया, विदेश मंत्री जयशंकर ने अफगानिस्तान की संप्रभुता का किया समर्थन

डिजिटल डेस्क- भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास शुरू करने का आधिकारिक ऐलान किया है। यह घोषणा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी के साथ हैदराबाद हाउस में बैठक के दौरान की। जयशंकर ने कहा कि यह कदम भारत की अफगानिस्तान के प्रति प्रतिबद्धता और वहां की संप्रभुता के पूर्ण समर्थन को दर्शाता है। बैठक में जयशंकर ने कहा कि भारत ने हमेशा अफगानिस्तान का साथ दिया है और अब भी अफगानिस्तान भारत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि अफगानिस्तान ने हाल ही में आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन किया और पहलगाम हमले की निंदा की। भारत ने यह भी कहा कि काबुल में स्थित भारतीय उच्चायोग को अब दूतावास में तब्दील किया जाएगा।

भारत अफगानिस्तान में कई प्रोजेक्ट्स शुरू करने को तैयार

विदेश मंत्री जयशंकर ने अफगानिस्तान में विकास और मानवीय सहायता के काम को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि भारत वहां अपने कई प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है और 20 एंबुलेंस देने की घोषणा भी की है। यह कदम दोनों देशों के बीच आर्थिक और मानवतावादी सहयोग को मजबूत करेगा।

भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा रहा

बैठक में मुताकी ने कहा कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा रहा है और अफगानिस्तान भारत के खिलाफ किसी भी साजिश की अनुमति नहीं देगा। दोनों देशों ने क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म समेत सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता पर भी बातचीत की। यह बैठक इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि मुताकी तालिबान शासन के पहले विदेश मंत्री हैं, जो भारत के दौरे पर आए हैं। नई दिल्ली आने से पहले मुताकी ने तालिबान नेता अखुंजदा से मुलाकात की थी।