शिव शंकर सविता- गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक शख्स ने अपने ही घर में साली और साले की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि सास को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वजह जानकर हर कोई हैरान है कि आरोपी जीजा अपनी ही साली से शादी करना चाहता था, और जब साली ने इंकार कर दिया… तो वह खूनी बन बैठा! घटना 8 अक्टूबर 2025 की है। सूरत के उधना थानाक्षेत्र के पटेल नगर इलाके की साईं जलाराम सोसायटी में रहने वाला संदीप घनश्याम गौड़ अपनी पत्नी वर्षा और तीन बच्चों के साथ रहता था। कुछ दिन पहले ही प्रयागराज से उसकी साली ममता कश्यप, साला निश्चय कश्यप और सास शकुंतला देवी भाई की शादी की शॉपिंग के लिए सूरत आए थे। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह सफर मौत की मंजिल तक पहुंच जाएगा।
अगर ममता मेरी नहीं हुई, तो किसी की नहीं होने दूंगा
रात के करीब 10 बजे संदीप ने अचानक परिवार के सामने सनसनीखेज मांग रख दी कि मैं ममता से शादी करना चाहता हूं।” यह सुनकर सास और साली दोनों हैरान रह गईं। साली ने फौरन जवाब दिया कि मैं अपनी दीदी को धोखा नहीं दे सकती।” बस, यही बात संदीप के अंदर की आग में घी बन गई। गुस्से में पागल हुए संदीप ने रसोई से चाकू उठाया और ममता, निश्चय और शकुंतला पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। कुछ ही मिनटों में साला और साली खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े — दोनों की मौके पर मौत हो गई। सास शकुंतला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
WhatsApp चैट ने खोला काला राज़!
वारदात के बाद संदीप मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सूरत और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की और आखिरकार उसे उधना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। जब पुलिस ने उसके मोबाइल और WhatsApp चैट की जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। संदीप अपनी साली ममता को लगातार अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था। वह उससे जुनूनी प्यार का दावा करता था और सोचता था कि ममता भी उसके प्यार में पड़ जाएगी। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो उसने “अगर मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं” सोचकर यह खौफनाक कदम उठा लिया।
तीन बच्चों का पिता बना दरिंदा
जो व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी सकता था, वही शख्स सनक में अपनी ही साली-साले का कातिल बन गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या और यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल सास शकुंतला देवी की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूरत पुलिस अब इस “खून की होली” के पीछे के हर राज़ को खोलने में जुटी है।