डिजिटल डेस्क- अयोध्या में गुरुवार रात हुए भीषण धमाके से पूरा इलाका दहशत में आ गया। नगर पंचायत भदरसा के पगलाभारी गांव में रात 7.30 बजे के करीब तेज विस्फोट के बाद एक मकान पूरी तरह से ढह गया। हादसे में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मकान मालिक रामकुमार गुप्त, उनकी बेटी ईशा (10), बेटे लव (7), यश (5) और राम सजीवन शामिल हैं।
सिलेंडर फटने के बाद पटाखों से विस्फोट बढ़ने की आशंका
घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू हुआ। राहत-बचाव अभियान में देर रात तक कई जेसीबी, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते लगे रहे। शुरुआती जांच में पुलिस ने रसोई गैस सिलेंडर फटने की आशंका जताई है, जबकि कुछ सूत्रों के अनुसार घर में पटाखे भी रखे गए थे जिनसे विस्फोट की तीव्रता बढ़ गई। घटनास्थल से फटा हुआ कुकर, सिलेंडर और गैस की तेज गंध बरामद हुई है।
पांच की मौत से गांव में पसरा मातम
डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में पांचों लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसियों के मुताबिक, रामकुमार के घर में चक्की भी चलती थी और वहां कुछ ईंधन सामग्री रखी गई थी, जो विस्फोट की वजह बन सकती है।
सीएम योगी ने दिए जांच के निर्देश, मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए अधिकारियों को मौके पर रहकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। इस बीच, अयोध्या के जिलाधिकारी और एसएसपी पूरी रात मौके पर रेस्क्यू अभियान की निगरानी करते रहे।