KNEWS DESK- पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल अहलावत ने गुरुवार को स्वामी चैतन्यानंद की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। आरोपी चैतन्यानंद पर एक निजी प्रबंधन संस्थान की 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप हैं। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। मामले की अगली सुनवाई के लिए केस को पटियाला हाउस कोर्ट के जिला न्यायाधीश के समक्ष भेज दिया गया है। सुनवाई शुक्रवार को फिर से होगी।
इससे पहले बुधवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने चैतन्यानंद की याचिका पर अंतरिम आदेश जारी करते हुए उन्हें प्याज-लहसुन रहित भोजन, चश्मा और जरूरी दवाइयां मुहैया कराने का निर्देश दिया था।
जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद लड़कियों को अक्सर पांच सितारा होटलों में मिलने के लिए बुलाता था। वह खुद भी अलग-अलग स्थानों पर एक ही होटल में ठहरता था। इस मामले में पहली बार पीड़ित छात्राओं और बाबा की महिला ब्रिगेड कमांडर डीन के बीच हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। रिकॉर्डिंग में डीन लड़कियों को सीधे पांच सितारा होटल आने के लिए कहती हैं और बताती हैं कि बाबा ने उनके लिए शानदार कमरे की बुकिंग करवाई है। डीन लड़कियों से कहती हैं कि उन्हें बाबा के साथ वहीं डिनर करना होगा और रात वहीं बितानी होगी।
डीन ने लड़कियों से अपने कपड़े साथ लाने को कहा, लेकिन लड़कियां जाने से मना करती हैं। एक पीड़िता ने बताया कि उनकी तबीयत खराब थी, लेकिन डीन उनकी बात नहीं मान रही थीं और आरोप लगाया कि लड़कियां बहाने बना रही हैं। डीन ने धमकी दी कि अगर वे होटल आने से मना करेंगी तो उनकी कमरे की बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी और उन्हें खुद अपने खर्च पर होटल में रुकना होगा।
इस खुलासे ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। जांच अधिकारी मामले की तह तक जाकर आरोपी और उसकी सहायक टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में लगे हुए हैं। कोर्ट में सुनवाई जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में न्याय मिलेगा।