KNEWS DESK – भारत ने एक बार फिर दुनिया के मंच पर अपनी चमक बिखेरी है। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज यूनिवर्स 2025 में भारत की शैरी सिंह ने इतिहास रच दिया है। फिलीपींस की राजधानी मनीला में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में शैरी ने 120 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए क्राउन अपने नाम किया।
मंच पर क्राउन पहनते हुए शैरी की आंखें नम थीं और यह पल भारत के लिए गर्व से भरा हुआ था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी खुशी और भावनाएं साफ झलकती हैं।
प्रतियोगिता में भारत की शानदार जीत
मिसेज यूनिवर्स 2025 के फाइनल राउंड में फर्स्ट रनर-अप सेंट पीटर्सबर्ग की प्रतिभागी रहीं, जबकि सेकंड रनर-अप फिलीपींस से, थर्ड रनर-अप एशिया रीजन से और फोर्थ रनर-अप रूस की प्रतिनिधि रहीं। यूएमबी पेजेंट्स (UMB Pageants) के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर विजेताओं की सूची साझा की गई, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर शैरी सिंह की सराहना की जा रही है।
https://www.instagram.com/reel/DPjutE-D1re/
शैरी सिंह का भावुक संदेश
क्राउन जीतने के बाद शैरी ने कहा, “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह उन तमाम महिलाओं की जीत है जिन्होंने अपने सपनों को अधूरा छोड़ दिया, लेकिन हार नहीं मानी। मैं चाहती हूं कि दुनिया समझे कि सुंदरता सिर्फ चेहरों में नहीं, बल्कि ताकत, दयालुता और समझदारी में भी होती है। असली सुंदरता वही है जिसमें आत्मविश्वास और संवेदनशीलता दोनों हों।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद हमेशा से यह साबित करना रहा है कि “ब्यूटी विद ब्रेन” ही सच्ची पहचान है।
https://www.instagram.com/reel/DPjxA81jH5u/
उर्मिमाला बोरुआ ने जताया गर्व
यूएमबी पेजेंट्स की नेशनल डायरेक्टर उर्मिमाला बोरुआ ने भी शैरी सिंह की सफलता पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, “मुझे शुरू से ही शैरी की मेहनत और समर्पण पर भरोसा था। उन्होंने भारत का सिर ऊंचा कर दिया है। यह पल हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का है।”
कौन हैं शैरी सिंह?
हालांकि शैरी सिंह के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पेशे से वह एक मॉडल हैं और कई फैशन शो में हिस्सा ले चुकी हैं। उनकी विनम्रता, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।