छत्तीसगढ़ के IIIT रायपुर में बड़ा खुलासा, छात्र ने 36 छात्राओं की तस्वीरों से बनाया अश्लील कंटेंट, सीएम ने लिया संज्ञान

डिजिटल डेस्क- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT रायपुर) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का दुरुपयोग करते हुए अपनी ही कॉलेज की 36 छात्राओं की तस्वीरों को अश्लील दृश्यों में मॉर्फ कर दिया। आरोपी छात्र की पहचान बिलासपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और लिंक्डइन से छात्राओं की प्रोफाइल तस्वीरें डाउनलोड कर रहा था। इसके बाद वह AI-आधारित एडिटिंग टूल्स की मदद से उन तस्वीरों का अश्लील संस्करण बनाता था। यह साइबर शोषण और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के तहत एक गंभीर अपराध है।

अभी तक नहीं दर्ज हुई औपराचिक शिकायत

हालांकि अब तक कॉलेज प्रशासन या किसी भी पीड़ित छात्रा ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस पर रायपुर पुलिस अधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कॉलेज का दौरा किया और संस्थान प्रशासन से बातचीत की है। कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर की अध्यक्षता में आंतरिक जांच समिति गठित की गई है, जो इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि अब तक ये तस्वीरें वायरल नहीं हुई हैं, जो एक राहत की बात है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

विवेक शुक्ला ने कहा, “हमने कॉलेज प्रशासन को स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला तकनीक के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है।” इस बीच, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी मामले का तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि जो भी इस घिनौनी हरकत के पीछे है, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस और उच्च शिक्षा विभाग को गंभीरता से जांच करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।