आगरा: सपा सांसद रामजी लाल सुमन का बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना, कहा- बीएसपी अब भाजपा की बी टीम बन चुकी है

डिजिटल डेस्क- समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने बसपा सुप्रीमो मायावती के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मायावती से अपील करते हुए कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी पर टिप्पणी करने के बजाय देश और समाज के असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। रामजी लाल सुमन ने कहा, “मेरा मायावती जी से विनम्र आग्रह है कि वह समाजवादी पार्टी को कोसने के बजाय उन चुनौतियों पर ध्यान दें जिनसे आज समाज जूझ रहा है। आज देश में सांप्रदायिकता का माहौल है, मनुवादी मानसिकता का नंगा नाच चल रहा है — इनसे मुकाबला करने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के अधिकारों के लिए लड़ती रही है और पार्टी को किसी की नसीहत की जरूरत नहीं है।

बीएसपी अब भाजपा की बी टीम बन चुकी है- रामजी लाल सुमन

मायावती द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करने पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद ने कहा, “मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। पूरे समाज में यह संदेश जा चुका है कि बीएसपी अब भाजपा की बी टीम बन चुकी है। जब सत्ता से सुविधा मिलती है, तो संघर्ष की भावना कमजोर हो जाती है।”

दलितों पर हो रहा सबसे ज्यादा अत्याचार

रामजी लाल सुमन ने आगे एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार हो रहे हैं, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां जगह-जगह तोड़ी जा रही हैं, लेकिन मायावती जी इस पर एक शब्द तक नहीं बोलतीं। यह खामोशी बहुत कुछ कहती है।”

मायावती को दी सलाह- संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा

उन्होंने मायावती को सीधा संदेश देते हुए कहा, “अगर वह वास्तव में अपने दल को फिर से मजबूत बनाना चाहती हैं, तो उन्हें सुविधा-भोगी राजनीति छोड़कर संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा। बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलना होगा, न कि सत्ता की कृपा पाने के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता करना चाहिए।”