बिहार चुनाव 2025: जन सुराज पार्टी ने जारी की पहली सूची, 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो चुकी है। जहां एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है, वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सबको चौंका दिया है। इस लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। जन सुराज की इस पहली सूची में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। पार्टी ने जानकारी दी कि 51 उम्मीदवारों में 7 अनुसूचित जाति (SC) उम्मीदवार, 17 अतिपिछड़े वर्ग से, और लगभग 8–9 उम्मीदवार अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि “हर दो दिन में नई लिस्ट जारी की जाएगी, ताकि लोगों को पहले से पता रहे कि कौन-कौन मैदान में हैं और पारदर्शिता बनी रहे।”

पहली सूची के प्रमुख उम्मीदवार

वाल्मीकी नगर से घृत नारायण प्रसाद, हरसिद्धि से अवधेश कुमार, सीतामढ़ी के सुरसंड सीट से उषा किरण, रुन्नी सैदपुर से विजय शाह, बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम, निर्माणली से राम प्रवेश यादव और सिकटी से रागीब बबलू को टिकट दिया गया है। वहीं, कोचाधामन से अबू अफाक फारूख, बायसी से शाहनवाज आलम और आलमनगर से सुबोध सुमन को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा दरभंगा, गोपालगंज, आरा, बोधगया, नालंदा और बेगूसराय जैसी अहम सीटों पर भी जन सुराज ने उम्मीदवारों की घोषणा की है। विशेष रूप से भोजपुरी अभिनेता और गायक रितेश रंजन पांडेय को करगहर सीट से टिकट दिया गया है, जिससे पार्टी ने युवाओं और कलाकारों को भी प्रतिनिधित्व देने का संदेश दिया है।

एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे पर गतिरोध

जहां जन सुराज पार्टी ने शुरुआती बढ़त बना ली है, वहीं एनडीए में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के कड़े रुख के चलते सीट बंटवारे पर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। दूसरी तरफ, महागठबंधन में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और लेफ्ट पार्टियां अधिक सीटों की मांग को लेकर अड़ी हुई हैं, जिससे तेजस्वी यादव के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, जन सुराज पार्टी की यह चाल बिहार की पारंपरिक राजनीति में नई दिशा देने की कोशिश है। प्रशांत किशोर का यह कदम उन्हें शुरुआती चुनावी बढ़त दे सकता है, क्योंकि उन्होंने उम्मीदवारों की घोषणा पारदर्शी और समय से पहले कर बाकी दलों को दबाव में ला दिया है।