KNEWS DESK – अभिनेत्री गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पल फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग उनके ससुर इस्माइल दरबार के हालिया बयान से जोड़कर देख रहे हैं।
क्या लिखा गौहर ने अपने पोस्ट में?
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे को लेकर एक प्यारा नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “एक बेटे को बड़ा करना बेहद शानदार अनुभव है। वह चलता नहीं, दौड़ता है। बैठता नहीं, चढ़ता है। और जब एक पल को रुककर आपके गाल पर किस करता है और कहता है कि आप बहुत सुंदर हो, तो सारी थकान मिट जाती है।”

उन्होंने आगे लिखा, “इतने शोर-शराबे के बीच उसकी कोमलता आपको यह एहसास दिलाती है कि आप ही उसकी पूरी दुनिया हैं।”
फैंस ने लिया इसे जवाब के तौर पर
गौहर के इस पोस्ट को फैंस उनके ससुर इस्माइल दरबार के हालिया बयान का सॉफ्ट जवाब मान रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने कहा था कि वे पुरानी सोच के हैं और अपनी बहू गौहर खान की फिल्में नहीं देखते क्योंकि वे घर की इज्जत हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे गौहर को काम छोड़ने के लिए नहीं कह सकते।
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें पुरानी सोच वाला कहकर ट्रोल किया गया था। अब गौहर का यह भावनात्मक पोस्ट फैंस को ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने बिना कुछ कहे अपना पक्ष रख दिया हो।
गौहर की प्रोफेशनल लाइफ
गौहर खान ने 2020 में जैद दरबार से शादी की थी। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिलता है। शादी के बाद भी गौहर ने अपने करियर को जारी रखा है। हाल ही में उन्हें सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में बतौर गेस्ट देखा गया था।