‘बिग बॉस 19’ में बदली सत्ता! फरहाना भट्ट की जगह नेहल चुडासमा बनीं नई कैप्टन

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर हफ्ते नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस हफ्ते भी घर के अंदर कैप्टेंसी टास्क के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। फरहाना भट्ट, जो अब तक दो बार घर की कैप्टन रह चुकी थीं, की सरकार आखिरकार गिर गई है। बिग बॉस के नए प्रोमो के मुताबिक, घर की कमान अब नेहल चुडासमा के हाथों में आ चुकी है।

कैप्टेंसी टास्क में मची जबरदस्त टक्कर

बिग बॉस हाउस में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। टास्क के दौरान फरहाना और मालती चाहर के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली, जिसने माहौल को और गरमा दिया। वहीं लोकतांत्रिक तरीके से हुए वोटिंग राउंड में नेहल चुडासमा को सबसे ज्यादा वोट मिले और वे नई कैप्टन बन गईं।

इन दो दावेदारों को हराया

कैप्टन बनने की रेस में नेहल के साथ अशनूर कौर और शहबाज बदेशा भी मजबूत दावेदार थे। लेकिन शानदार परफॉर्मेंस और रणनीति के दम पर नेहल ने दोनों को पछाड़ते हुए घर की कप्तानी अपने नाम कर ली। इससे पहले घर में कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट कैप्टन बन चुके हैं। फरहाना शो की पहली सदस्य थीं, जिन्होंने दो बार कैप्टेंसी हासिल की थी।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1975941631544303972

नेहल के कैप्टन बनने पर जहां उनके करीबी दोस्त बेहद खुश नजर आए, वहीं कुछ घरवाले उनके फैसलों को लेकर पहले से ही असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नेहल अपनी कैप्टेंसी के दौरान घर के अनुशासन और रिश्तों को कैसे संतुलित रखती हैं।

नॉमिनेशन में किसकी बढ़ी मुश्किलें?

इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क ने भी घर का माहौल और गरम कर दिया। वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर और फरहाना भट्ट को नॉमिनेशन की जिम्मेदारी दी गई थी, और दोनों ने मिलकर अपने हिसाब से घरवालों के नाम चुने। इस बार बेघर होने के लिए बसीर अली, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर और नीलम गिरी नॉमिनेट हुए हैं।

पिछले वीकेंड में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, लेकिन इस वीकेंड का वार में इन छह सदस्यों में से किसी एक को अलविदा कहना पड़ सकता है। अब देखना ये होगा कि नेहल की नई कैप्टेंसी में घर में क्या बदलाव देखने को मिलते हैं और कौन बनेगा बिग बॉस 19 का अगला टारगेट।