डिजिटल डेस्क- बिहार से दो बड़ी सुरक्षा अलर्ट खबरें सामने आई हैं। एक गया एयरपोर्ट से और दूसरी पटना एयरपोर्ट से। दोनों घटनाओं ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क कर दिया है। पहली घटना गया एयरपोर्ट की है, जहां बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एक्स-रे स्कैनिंग के दौरान यह कारतूस दिखाई दिए, जिसके तुरंत बाद एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने यात्री को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान अनुज कुमार, निवासी चांद चौरा, ललित नगर (विष्णुपद थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है।
स्कैनिंग के दौरान दिखे पैकेट
एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि रोजाना की तरह सभी यात्रियों के सामान की स्कैनिंग की जा रही थी। तभी अनुज कुमार के बैग में गोलियों का पैकेट दिखाई दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मगध मेडिकल थाना की पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके बैग से 10 कारतूस बरामद किए।
कारतूसों को ले जाने की वजह स्पष्ट नहीं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अनुज कुमार इन कारतूसों को लेकर कहां जा रहा था और उसका उद्देश्य क्या था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या युवक किसी नेटवर्क या आपराधिक गतिविधि से जुड़ा हुआ है। फिलहाल उसे पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
तीन दिनों से एयरपोर्ट परिसर में घूमती दिखी संदिग्ध महिला
वहीं दूसरी चौंकाने वाली घटना पटना एयरपोर्ट से सामने आई है। यहां एक महिला तीन दिनों से लगातार एयरपोर्ट परिसर में घूमती देखी जा रही थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को शक हुआ। बुधवार को CISF जवानों ने महिला को रोका और उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान महिला के बैग से तीन मोबाइल फोन, माचिस, पूजा का सामान और एक गुड़िया जैसी संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुईं। पूछताछ में महिला अपने आने-जाने का ठोस कारण नहीं बता सकी। इसके बाद उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि वह महिला एयरपोर्ट पर बार-बार क्यों आ रही थी और बरामद वस्तुओं का क्या उद्देश्य था।