KNEWS DESK- करवा चौथ का पर्व हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है। दिनभर निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने वाली महिलाएं इस दिन साज-सज्जा में भी कोई कसर नहीं छोड़तीं। खासतौर पर लाल रंग का परिधान, जो सुहाग का प्रतीक माना जाता है, करवा चौथ पर महिलाओं की पहली पसंद बनता है।
लेकिन बात सिर्फ कपड़े पहनने तक नहीं रुकती। एक परफेक्ट मेकअप लुक ही आउटफिट को रॉयल और कम्प्लीट बनाता है। अगर आप भी करवा चौथ पर लाल रंग की साड़ी, लहंगा या सूट पहनने जा रही हैं, तो जानिए रेड आउटफिट के साथ कौन-सा मेकअप लुक सबसे ज्यादा जचेगा।
लाल ड्रेस के साथ ऐसा हो आपका मेकअप लुक–
प्राइमर से शुरुआत करें ताकि मेकअप टिके और स्मूद दिखे। अपनी स्किन टोन के अनुसार मैचिंग फाउंडेशन लगाएं। बहुत भारी मेकअप से बचें, लाइटवेट और ड्यूई फिनिश बेहतर रहेगा। कंसीलर से डार्क स्पॉट्स और अंडर आई कवर करें।लाल ड्रेस के साथ लाल लिपस्टिक अब ट्रेंड में नहीं। इसके बजाय चुनें न्यूड ब्राउन, म्यूटेड रोज़, पीच पिंक, सटल माउव। अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो ब्रिक रेड या मरून टोन भी ट्राय कर सकती हैं — लेकिन आई मेकअप को तब सटल रखें।

लाल ड्रेस पहले से ही आपके चेहरे पर कलर का असर दिखाएगी। इसलिए ज़रूरत से ज़्यादा पिंक ब्लश न लगाएं। पीच या कोरल ब्लश आपके गालों को नेचुरल ग्लो देगा। रेड आउटफिट के साथ ज्यादा कलरफुल आईशैडो ओवरलुक देगा।बेहतर है कि आप इन शेड्स का चुनाव करें गोल्डन शिमर, कॉपर, ब्राउन, रस्ट ऑरेंज, आईलाइनर को विंग दें, और मस्कारा से लैशेज को वॉल्यूम दें। अगर चाहें तो सटल काजल के साथ स्मज लुक ट्राय कर सकती हैं।